दिल्ली भाजपा ने आज यानी गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा गत 10 सितंबर को अमरीका में दिए जन विरोधी बयानों के विरूद्ध तीन पुलिस शिकायतें दर्ज करवाई। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में बताया की कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर हैं पर आज देश हो या विदेश उनके ब्यान सामाजिक वैमनस्य बिगाड़ने वाले होते हैं।
इसी कड़ी में उन्होने गत 10 सितंबर को अपने अमरीका प्रवास के दौरान भारत में सिख समुदाय में असुरक्षा के भाव को लेकर झूठी भ्रमक ब्यानबाज़ी के साथ ही देश में संविधान के प्रावधानों के अनुरूप अनुसूचित जाति को मिल रहे आरक्षण को लेकर टिपण्णी की।
राहुल गांधी के द्वारा अमरीका में दिये गये इन बयानों से ना सिर्फ भारत में सिख समुदाय में बल्कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति में तनाव एवं घबराहट उत्पन्न हुई है तो वहीं विदेश में बैठ कर राहुल गांधी द्वारा इस तरह की ब्यानबाज़ी से भारत की छवि धूमिल हुई है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की खेदपूर्ण है की राहुल गांधी अपने भ्रमक बयानों के लिए देश से माफी मांगने की जगह कांग्रेस नेताओं से और आगे विवादित ब्यान दिलवा कर देश वैमनस्य बढ़ा रहे हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की राहुल गांधी के बयान से सिख समुदाय में भारी रोष है, उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसी को लेकर आज दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ संयोजक सरदार चरणजीत सिंह लवली ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 196(1), 197 (1)(सी), 197 (1)(डी) के अंतर्गत पुलिस शिकायत दर्ज की है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इसी तरह राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने से जुड़े बयान से अनुसूचित जाति जाति समाजों में भारी रोष है जिसके चलते आज दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संयोजक सी.एल. मीणा ने संसद मार्ग थाने में और अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने पंजाबी बाग थाने में अलग अलग शिकायतें दर्ज करवाई हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है हम दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं की हमारी शिकायतों के आधार पर जांच की जाये और राहुल गांधी
पर कानूनी कार्रवाई हो।