सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra : धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी की दिखी गौ भक्ती...देखते ही गौ-शाला में दौड़ी चली आई गौ माता

धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने महाराष्ट्र की 'राज्य माता' यानी गौ माताओं को अपने हाथ से खाना खिलाया

Sumant Kashyap
  • Oct 18 2024 5:08PM

धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी आज यानी 18 अक्टूबर को 'शिव प्रेरणा यात्रा' के दूसरे दिन शिरडी मंदिर में हिंदू देवी देवताओं के दर्शन करने के बाद सीधे  गौ-शाला पहुंचे. उनके गौ-शाला में प्रवेश करते ही गौ माताएं चव्हाणके जी के पास दौड़ी चली आई. जिसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र की 'राज्य माता' यानी गौ माताओं को अपने हाथ से खाना खिलाया साथ ही हिंदुओं से अपील किया कि आप लोग भी गौ माता की सेवा करें. 

वहीं, इससे पहले चव्हाणके जी कल यानी 17 अक्टूबर को महाराष्ट्र की येवला में हुंकार भरी थी.उन्होंने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा था कि "मैं आज वचन देता हूं, हम महाराष्ट्र को तो घुसपैठियों से मुक्त कराएंगे ही मगर उससे पहले येवला को घुसपैठियों से मुक्त कराएंगे.

 धर्मयोद्धा डॉ. सुरेश चव्हाणके जी को देखते ही गौ शाला में गौ माता श्रद्धा से दौड़ी चली आई। यह केवल संयोग नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और धर्म की सजीव शक्ति का प्रतीक है!

 गौ माता का स्नेह और आशीर्वाद राष्ट्रधर्म की इस यात्रा को और अधिक मजबूती प्रदान करता है।#JanataNRCpic.twitter.com/pXBwD0uAMQ

 

जानकारी के लिए बता दें कि 'शिव प्रेरणा यात्रा'  के पहले दिने धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी नासिक जिले येवला में हिंदुओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा था कि येवला आज मालेगांव बन चुका है, ये हिन्दुस्थान को पता होना चाहिए. पिछले 24 घंटे की गतिविधि को देख कर लगता है कि यहां निजाम का शासन है. घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए यह सभा थी, जिस पर रोक लगाई गई थी.  

धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने आगे कहा था कि, इस अभियान का उद्देश कानूनी तरीके से ग़ैरकानूनी लोगों को बाहर निकालना है और जनता NRC लाना है. उन्होंने आगे कहा था कि हम कोई ग़ैरकानूनी या आपराधिक कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं. हमारा दुश्मन घूसखोर है, घुसपैठिया है. भगवा कपड़ा पहनने वाला कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है. 

उन्होंने कहा था कि मैं आज वचन देता हूं, हम महाराष्ट्र को तो घुसपैठियों से मुक्त कराएंगे ही मगर येवला को घुसपैठियों से मुक्त कराएंगे. हम जख्मी शेर हैं और ज्यादा खतरनाक है, इसलिए हम पलट कर वार करेंगे. धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने आगे कहा था कि आज येवला के इस जगह कार्यक्रम होने से हमें रोकने वालों का दाव उल्टा पड़ गया" इसके बाद उन्होंने जनजागरण के लिए शुरू हुई 'शिव प्रेरणा यात्रा' के बारे में विस्तार से बताया और जनता NRC लाने के लिए लोगों के साथ मिल कर शपथ ली.        





सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार