सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

NEET UG Counselling : नीट यूजी काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू, MCC ने जारी किया शेड्यूल

मेडिकल कांउसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया है.

Deepika Gupta
  • Jul 30 2024 2:42PM

मेडिकल कांउसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया है. नीट यूजी 2024 की कांउसलिंग 14 अगस्त से शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है कि पहले राउंड की काउंसलिंग 14 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी, एमसीसी के नोटिस के मुताबिक, नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक चलेगी.  

MCC ने जारी किया था नोटिस 

बता दें कि नीट यूजी काउंसलिंग शुरू होने से पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 16 जुलाई 2024 को सभी मेडिकल कॉलेजों को नोटिस जारी किया गया था. इस नोटिस के जरिए सभी मेडिकल कॉलेजों को 20 जुलाई 2024 तक सीटों का पूरा ब्योरा जमा करने का आदेश दिया गया था. 

नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई 2024 को किया गया था. जिसमें 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी. बता दें कि NTA ने 4 जून को रिजल्ट जारी किया था. रिजल्ट के बाद गड़बड़ी सामने आने के बाद मामला कोर्ट में गया. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कई सुधार के आदेश दिए, जिसके मुताबिक NTA ने दोबारा रिजल्ट जारी किया.

पहले चरण के लिए पंजीकरण 14 अगस्त से

MCC द्वारा जारी NEET UG 2024 काउंसलिंग के कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 14 अगस्त से किए जा सकेंगे और आखिरी तारीख 21 अगस्त (दोपहर 12 बजे तक) निर्धारित है. उम्मीदवार पंजीकरण शुल्क का भुगतान 21 अगस्त की दोपहर 3 बजे तक कर सकेंगे. 

हालांकि, उम्मीदवारों को अपने पसंद की सीट के लिए च्वाइस फीलिंग और लॉकिंग 16 अगस्त से 20 अगस्त (रात 11.55 ) तक करनी होगी. इसके बाद पहले चरण के लिए MCC द्वारा सीट अलॉटमेंट प्रॉसेस 21 से 22 अगस्त तक पूरा करने के बाद नतीजे 23 अगस्त को घोषित कर दिए जाएंगे.

दूसरे चरण के लिए पंजीकरण 5 सितंबर से

पहले चरण की काउंसलिंग के बाद बची रह गई सीटों के लिए MCC द्वारा फिर से पंजीकरण आमंत्रित किए जाएंगे, जिसकी शुरूआत 5 सितंबर से होगी. उम्मीदवारों को 10 सितंबर तक पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग करनी होगी. राउंड 2 के नतीजे 13 सितंबर को आएंगे और उम्मीदवारों को 14 से 20 सितंबर तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार