सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

BGT 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज का दिखा दबदबा, बुमराह-राणा के सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के छक्के छुरा दिए है।

Rashmi Singh
  • Nov 22 2024 5:32PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भातीय गेंदबाजों का जलवा दिखा। आज के मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को धूल चटाया है।  पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने महज 150 रन ही बना पाई। उसके बाद बुमराह की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को पिच पर जमने का मौका तक नहीं। पहला दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर महज 67 रन बना पाई है। वहीं भारत अब भी कंगारू टीम से 83 रनों से आगे है। 

पहली पारी में सस्ते में निपटने के बाद बुमराह की टीम ने गेंदबजी में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गैंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस  मैच के पहले दिन की सबसे बड़ी खास बात यह रही कि सभी 17 विकेट तेज गेंदबाजों ने अपने काम किए। 

ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी में बुमराह- राणा का कहर

आज के खेले गए पहले दिन के इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम संघर्ष करती दिखी। बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी आए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भारत से थोड़ी बेहतर रही। लेकिन डेब्यूटेंट मैकस्वीनी (14) बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ही भारत को दूसरी सफलता भी दिलाई। बुमराह ने 19 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को महज 8 रनों पर पवेलियन लौटा दिया। फिर इसके बाद गेदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मैदान पर टिकने तक नहीं। दूसरी विकेट लेने के बाद ही बुमराह ने अपनी अगली ही गेंद पर तीसरा विकेट लिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ को 0 रन पर वापस लौटा दिया। इस तरह कंगारु टीम ने मात्र 19 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद ही उनकी टीम बैकफुट पर दिखने लगी। 

इसके बाद ट्रेविस हेड का विकेट हर्षित राणा ने लिया। यह राणा की अंतर्राष्ट्रिय क्रिकेट में पहला विकेट रहा। वहीं, मिचेल मार्श को सिराज ने आउट किया। कुल मिलाकर भारतीय तेज गेंदबाजों ने आज अपना पूरा दमखम दिखा है। भारतीय टीम की ओर से ऑस्ट्रेलियाई पारी के सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। फिर सिराज ने 2 विकेट लिए। इसके बाद 1 सफलता हर्षित राणा के हाथ भी लगी। 

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11-

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), सिराज

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11-

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), म‍िचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें