उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी मंगलवार को प्रयागराज के फाफामऊ में स्टील ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, "प्रयागराज सिटी का कायाकल्प करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 200 से अधिक सड़के बनाने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। सिटी के अंदर सौंदर्यकरण के तमाम कार्य किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्था की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। मेला प्राधिकरण ने लगभग 5000 एकड़ क्षेत्र में प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गों पर संगम से 2-5 किलोमीटर की दूरी पर पार्किंग स्पेस को भी सक्रिय कर दिया है। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी। महाकुंभ की यह पावन बेला 144 वर्षों के बाद आ रही है और देश-दुनिया इस महाकुंभ का साक्षी बनना चाहती है। अब 'अमृत स्नान' के नाम से जाना जाएगा शाही स्नान"
सीएम योगी ने फाफामऊ में स्टील ब्रिज का किया निरीक्षण
बता दें कि सीएम योगी महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे हैं। कुंभ को लेकर सुरक्षा के कई इंतज़ाम किये गए लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण इंतज़ाम किये गए है वो सुरक्षा है। सुरक्षा को लेकर सात चक्र बनाए गए हैं जो पूरी तरह से अभेद होंगे। हर आने-जाने पर वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।
सुरक्षा के लिए किए कड़े इंतजाम
अलग-अलग सुरक्षा चक्र में कमांडोज की भी तनाती होगी। इस बार कुम्भ में लोगो को गहरे पानी में डूबने से बचाने के लिए वाटर रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा। कुंभ मेले की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है।
किसी भी तरह से कोई चूक ना हो इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में अलग अलग रंग और नज़ारे दिखाई पड़ रहे है। संगम के बीच संगीत की महफ़िल और मां गंगा की स्तुति कुम्भ की भव्यता को और बढ़ा रही है।