सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

IMD Rain Alert: बिहार में होगी मूसलाधार बारिश, UP के 40 जिलों में भी अलर्ट, जानिए देश के मौसम का हाल

बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, असम, समेत पूरे देशभर में मानसून आ चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने मध्य भारत के राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है। जबकि बिहार और यूपी समेत कई उत्तर भारत के जिलों में तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

Rashmi Singh
  • Jul 12 2024 1:26PM

राजधानी दिल्ली, बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, समेत कई पूरे देश में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। कहीं बूंदा-बांदी हो रही, तो कहीं अथाह वर्षा हो रही है। वहीं देश के कई जगहों पर उमस से भी लोग परेशान है। मुबंई में लोग मूसलाधार बारिश के कारण जलजमाव से परेशान है। तो वहीं पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ से लोग प्रभावित है। बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से आए दिन अलर्ट जारी किया जा रहा है। 

मौसम विभाग ने अब एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। उनके मुताबिक, 12 जुलाई को राजधानी दिल्ली के सफरदगंज, नजफगढ़, प्रीतमपुर, प्रगति मैदान समेत कई जगहो पर बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं कोंकण तट, गोवा, मध्यवर्ती महाराष्ट्र, केरल में भी हल्की बारिश होगी साथ ही यहां आंधी और बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुजरात में तेज बारिश हो सकती है। वहीं उत्तराखंड और मध्य भारत मं तेज आंधी आ सकती है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। 

यहां पर है तेज बारिश की संभावना ? 
मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 जुलाई को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज और कल तेज बारिश हो सकती है। वहीं आगरा, प्रयागराज, प्रतापगढ़ के इलाकों में आनेवाले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज बिहार राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इनमें मधुबनी, मोतीहारी, पटना, बांका, अररिया शामिल है। वहीं बेगूसराय, भागलपुर में 12 जुलाई को तेज बारिश होने के आसार है।  मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य भारत के राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लोगों को तेज बारिश का इंतजार करना पड़ेगा। मानसून के आने के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी का समाना करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोग है। किसान अपने धान की खेती के लिए बारिश का इंतजार कर रहे है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार