सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Shambhu Border: 'राज्य नहीं कर सकते हाईवे बंद...,' शंभू बॉर्डर को लेकर SC का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को शंभु बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेडिंग हाटने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि, 'कोई राज्य हाईवे को कैसे रोक सकता है।'

Rashmi Singh
  • Jul 12 2024 3:05PM

शंभू  बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा निर्देश दिया है। कोर्ट ने हरियाणा सरकार की याचिका पर कहा कि, कोई राज्य हाईवे को कैसे रोक सकता है। किसान भी देश के नागरिक है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि, किसानों की समस्याओं का समाधा करना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार को ट्रैफिक को नियंत्रित करना होगा। 

बता  दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को हिरयाणा और पंजाब हाईकोर्ट के उस फैसले के बाद दिया है। जिसमें हाईकोर्ट ने सप्ताहभर में शंभू बॉर्डर को खोलने का आदेश दिया था। 

क्या है पूरा मामला ? 

 जानकारी के लिए बता दें कि, शंभू बॉर्डर पर किसान पिछले 5 से धरना पर बैठे है। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार की दाखिल याचिका पर आज सु्प्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, "किसान नागरिक है, उन्हें भोजन और अच्छी चिकित्सा सुविधा दें। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट सप्ताह भर में बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था। हरियाणा सरकार को डर है कि यदि बैरिकेड हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया तो पंजाब को किसान फिर दिल्ली की तरफ कूच कर सकते है।" 

शंभू बॉर्डर को लेकर हाईकोर्ट ने जारी किया था आदेश 

वहीं, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने बुधवार को बंद पड़े शंभू बॉर्डर को लेकर बड़ा आदेश जारी किया था। हरियाणा सरकार को आदेश देते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि, एक हफ्ते के भीतर शंभू बॉर्डर की खुलवाया जाए। इसके अलावा कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर जान गंवाने वाले किसान शुभकरण सिंह की मौत की जांच के लिए SIT गठित करने का भी आदेश जारी किया है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार