सनी देओल की फिल्म 'जाट' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस आयशा खान पहलगाम हमले को लेकरविवादों से घिर चुकी है। हाल ही में आयशा ने कश्मीर की आज़ादी से संबंधित एक विवादित पोस्ट को लाइक कर दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। यह पोस्ट कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शेयर की गई थी और इसमें भारत विरोधी विचार व्यक्त किए गए थे।
मामला तब शुरू हुआ जब आयशा खान ने कश्मीरी लेखक जलीस हैदर की इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया। इस पोस्ट में कश्मीर को आज़ाद करने और भारतीयों के स्वागत न करने की बातें की गई थीं। लेखक ने यह भी कहा था कि कश्मीर सिर्फ पर्यटन के लिए नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह है जहां लोग हिंसा के भय में जी रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने भारतीयों के कश्मीर में स्वागत की शर्त रखते हुए लिखा कि जब तक भारतीय वहां के दुख को नहीं समझते, तब तक उनका स्वागत नहीं किया जाएगा। इस पोस्ट में भारतीयों को "एंडियन" कह कर संबोधित किया गया था।
आयशा की इस पोस्ट को लाइक करने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई यूज़र्स ने आयशा खान को टैग करते हुए उनके इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया दी। एक यूज़र ने लिखा, "ये लोग कभी देश से ऊपर धर्म को नहीं देखेंगे।" कुछ यूज़र्स ने तो टीवी शो के सह कलाकारों रवि दुबे और सरगुन मेहता को टैग करते हुए उनकी वापसी की मांग की। वहीं, कुछ अन्य ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए आयेशा खान के खिलाफ कार्रवाई करने की भी अपील की।
हालांकि, इस मामले पर आयशा खान ने अब तक कोई सफाई नहीं दी है। वह सोशल मीडिया पर जारी इस विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं। उनका इस पर क्या रुख होगा, यह देखना बाकी है।