सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

कंगाल पाकिस्तान ने फिर से चीन के सामने फैलाए हाथ, 10 अरब युआन का मांगा कर्ज

फिर से चीन के सामने गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, मांग रहा 10 अरब युआन

Deepika Gupta
  • Apr 28 2025 4:53PM

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए, जिससे पाकिस्तान को अपनी बिगड़ती आर्थिक स्थिति की भी चिंता सताने लगी है। नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान अब अपने मित्र देशों से मदद मांग रहा है। इसी कड़ी में उसने चीन से 10 अरब युआन (करीब 1.4 अरब डॉलर) का अतिरिक्त कर्ज मांगा है।

स्वैप लाइन बढ़ाने की मांग

रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने बताया कि पाकिस्तान ने चीन से मौजूदा स्वैप लाइन को 10 अरब युआन तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ पहले से ही 30 अरब युआन (लगभग 4.3 अरब डॉलर) की स्वैप लाइन सुविधा मौजूद है, जिसका उपयोग पाकिस्तान कर चुका है। अब वह इस सुविधा को और बढ़ाकर अपनी वित्तीय स्थिति को संभालना चाहता है।

IMF और वर्ल्ड बैंक की बैठक के दौरान दी जानकारी

यह जानकारी अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के दौरान सामने आई। इस दौरान वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने यह भी कहा कि पाकिस्तान साल के अंत तक पांडा बॉन्ड जारी करने की योजना बना रहा है, जिससे उसे और धन जुटाने में मदद मिल सकेगी।

क्या होती है स्वैप लाइन?

स्वैप लाइन एक प्रकार का वित्तीय समझौता होता है, जो दो देशों के केंद्रीय बैंकों के बीच किया जाता है। इस समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे की मुद्रा का सीमित मात्रा में आदान-प्रदान कर सकते हैं। इससे देशों को विदेशी मुद्रा की आवश्यकता होने पर अस्थायी राहत मिलती है। पाकिस्तान ने अब चीन से इसी स्वैप लाइन को बढ़ाने का अनुरोध किया है ताकि वह विदेशी मुद्रा भंडार में स्थिरता ला सके।

पहले भी की थी कर्ज की मांग

बता दें कि पाकिस्तान ने इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी चीन से 10 अरब युआन का अतिरिक्त कर्ज मांगा था। देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है और उसे IMF जैसे वैश्विक संस्थानों से भी राहत की उम्मीद है। ऐसे में चीन से मिलने वाला यह कर्ज पाकिस्तान के लिए तात्कालिक राहत का जरिया बन सकता है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार