सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Plane Crash: दक्षिण कोरिया में विमान हादसा... रनवे पर विस्फोट से लगी आग, 85 की मौत

दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया है।

Deepika Gupta
  • Dec 29 2024 9:32AM

दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया है, जिसमें 181 लोगों से भरा बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया और क्रैश हो गया। इस हादसे में अब तक 85 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा रविवार को हुआ और घटनास्थल पर बचाव कार्य अभी भी जारी है।

रनवे पर विस्फोट से लगी आग

बता दें कि हादसा तब हुआ जब विमान लैंडिंग के लिए रनवे पर आ रहा था। अचानक विमान ने रनवे से फिसलते हुए एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकराया और उसमें भीषण आग लग गई। इस समय विमान के अंदर आग के गोले जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया, जिससे सवार यात्रियों और क्रू के लिए जान बचाना मुश्किल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के साथ-साथ बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

विभाग ने हादसे की जांच शुरू की  

दक्षिण कोरिया के विमानन विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। विमान में तकनीकी खराबी या मौसम की वजह से लैंडिंग में परेशानी आ सकती थी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस हादसे के बाद मुआन एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में विमानन अधिकारियों ने इसे फिर से खोल दिया।

यह हादसा उस समय हुआ है जब दक्षिण कोरिया के विमानन क्षेत्र ने सुरक्षा के मामले में बड़े सुधार किए थे और पिछले कुछ वर्षों में विमान दुर्घटनाओं में कमी आई थी। इस हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है और सरकार ने मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार