सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bihar Bypolls 2024: बिहार की 4 सीटों पर मतदान जारी... JDU और RJD में कांटे की टक्कर, जानिए समीकरण

बिहार की चार विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ पर आज उपचुनाव हो रहे है।

Rashmi Singh
  • Nov 13 2024 10:08AM

बिहार की चार विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ पर आज यानी 13 नवंबर उपचुनाव हो रहे हैं। बेलागंज में 304, तरारी में 331, रामगढ़ में 293 और इमामगंज में 344 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इमामगंज में सिर्फ 29 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि बाकी 315 मतदान केंद्रों पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी। 

चार सीटों पर उपचुनाव के लिए 1757 ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. 1868 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. चार सीटों पर कई दिग्गजों समेत कुल 38 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। तरारी में 10, बेलागंज में 14, रामगढ़ में पांच और इमामगंज में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

चारों सीट पर क्या है वोटर्स की संख्या

इस उपचुनाव में कुल 12,02,063 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 6,28,395 पुरुष मतदाता, 5,73,649 महिला मतदाता और 19 तृतीय लिंग मतदाता हैं। तरारी विधानसभा में कुल 3,08,149 मतदाता हैं. इनमें से 1,63,034 पुरुष, 1,45,111 महिलाएं और 4 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। रामगढ़ की बात करें तो यहां कुल 2,89,743 मतदाता है।  इनमें पुरुष की संख्या 1,50,529, महिला वोटर 1,39,212 और थर्ड जेंडर 2 हैं। इमामगंज सुरक्षित सीट है। यहां कुल 3,15,389 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 1,63,847, महिलाएं 1,51,534 और थर्ड जेंडर मतदाता 8 हैं. बेलागंज में कुल 2,88,782 मतदाता हैं। इनमें 1,50,985 पुरुष मतदाता, 1,37,792 महिला मतदाता और 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 

उपचुनाव में इनकी किस्मत दांव पर 

बिहार उपचुनाव में तरारी सीट से भाकपा माले महागठबंधन से राजू यादव है। इनको बीजेपी से विशाल प्रशांत,जन सुराज पार्टी से किरण सिंह और बीएसपी से सिंकदर कुमार कड़ी टक्कर देंगे। वहीं इमामगंज सीट से आरजेडी के तरफ से रौशन कुमार, हम से दीपा मांझी, जन सुराज पार्टी से जितेंद्र पासवान और एआईएमआईएम से कंचन पासवान की किस्मत दांव पर है। जबकि, बेलागंज सीट से आरजेडी के तरफ से विश्वनाथ कुमार सिंह, जेडीयू के तरफ से मनोरमा देवी, जन सुराज पार्टी के तरफ से मोहम्मद अमजद और एआईएमआईएम के तरफ से मोहम्मद जामीन अली हसन है। वहीं, रामगढ़ सीट आरजेडी अजीत कुमार सिंह , बीजेपी के तरफ से अशोक कुमार सिंह, जन सुराज पार्टी से सुशील कुमार सिंह और बीएसपी के तरफ से सतीश कुमार सिंह यादव की किस्मत दांव पर लगी है।  

वोट डालने के लिए दिख रहा उत्साह

 बिहार में उपचुनाव सुबह से शुरु हो चुका है। लोग सुबह से ही मतदान डालने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, रामगढ़ के बूथ नंबर 57 और 58 पर ग्रामीणों ने पुलिया की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया है। मतदान केंद्र पर किसी भी राजनीतिक पार्टी के एजेंट नहीं पहुंचे है। बता दें कि, बूथ नंबर 57 पर 1425 मतदाता और बूथ नंबर 58 पर 953 मतदाता है। मतदान केंद्र के पदाधिकारी ने कंट्रोल रुम को इसकी सूचना दे दी है। 

 नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती 

 गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज में शांतिपूर्ण मतदान कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती है। इसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ जिला पुलिस को भी तैनात किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार