इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
नेशनल सेन्टर फॉर वेक्टर बॉर्न डिजीज कन्ट्रोल, भारत सरकार के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण हेतु की जा रही थर्मल फॉगिंग के स्थान पर कोल्ड फॉग/यू०एल०वी० का प्रयोग स्पेस स्प्रे किये जाने के लिए सुझाव दिया गया है। जिसके तहत अब लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में भी कोल्ड फॉगिंग का इस्तेमाल किया जाएगा।
जैसा कि आपको बता दें कि वर्तमान में लखनऊ महानगर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने तथा प्रातः एवं सांय काल का तापमान कम होने के कारण थर्मल फॉग का प्रयोग किया जाना उचित नहीं है। अतः थर्मल फॉग के स्थान पर कोल्ड फॉग/यू०एल०वी० का स्पेस स्प्रे तथा एंटीलार्वा छिड़काव के माध्यम से निरोधात्मक गतिविधियों सुनिश्चित किये जाने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम लखनऊ द्वारा जारी कर दिए गए हैं।