सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कुछ घंटों की बारिश में ही लखनऊ नगर निगम मुख्यालय हो गया जलमग्न, तमाम दावे हुए हवा

भारी बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। सीवर की सफाई न होने से वह चोक हो गए, जिसकी वजह से शहर के अधिकतर इलाके तालाब बन गए।

Rajat Mishra
  • Jul 31 2024 4:41PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

बुधवार को यूपी की राजधानी समेत आसपास के कई जिलों में बारिश का सिलसिला देखने को मिला। लखनऊ में 2 घंटे से लगातार बारिश हुयी और इस दौरान लखनऊ नगर निगम की बखिया उधड़ गयी। लखनऊ में कई जगहों पर जलभराव भी हुआ। इसमें हजरतगंज, चौक, ठाकुरगंज, ऐशबाग जैसे इलाके शामिल हैं। 

बारिश का पानी विधानसभा परिसर और नगर निगम के दफ्तर में घुस गया। भारी बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। सीवर की सफाई न होने से वह चोक हो गए, जिसकी वजह से शहर के अधिकतर इलाके तालाब बन गए। कई स्थानों पर बारिश का पानी घरों और दुकानों में भर गया। 

भारी बारिश ने हजरतगंज चौराहे को तालाब बना डाला। यहां कई फीट पानी भरने से वाहनों का जाम लग गया। बारिश के कारण नगर निगम के लाख दावे खोखले साबित हो गए। निगम की लापरवाही की वजह से शहर के लोग परेशानियों में घिर गए। सीवर की सफाई न होने से जलनिकासी न हो पाई। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में भी बारिश के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए। कुछ ऐसा ही नजारा हजरतगंज स्थित सहकारिता भवन की जर्जर बिल्डिंग में देखने को मिला। बारिश का पानी यहां भी घुस गया। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार