भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी बुधवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर कई अहम बातें बोली.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, "इसमें कहीं दो मत नहीं है, जनसभाओं में जनता की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है. हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है, मैं कह सकता हूं कि इससे पहले जितनी सीटों पर विजय प्राप्त करके भाजपा ने सरकार बनाई थी उससे ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त कर इस बार स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी."
राजनाथ सिंह ने कहा, "वे(राहुल गांधी) बेवजह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं... अग्निपथ योजना भारत में सेनाओं के सभी अंगो की सहमति के बाद शुरू की गई थी. कांग्रेस के नेता पूरे देश में झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीरों को सेवा के बाद नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा, जबकि सच्चाई यह है कि हर अग्निवीर को 4 साल की सेवा के बाद एकमुश्त सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा जो करीब 12 लाख होगा, यह रकम पूरी तरह से आयकर से मुक्त होगी. जितने भी अग्निवीर सेना में शामिल किए जा रहे हैं, उनमें से 25% अग्निवीर योग्यता के आधार पर सेना में बने रहेंगे.
बचे हुए अग्निवीरों के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गोवा जैसे कई राज्यों ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान किया है. इस बार हरियाणा के अग्निवीरों के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में साफ कहा है कि हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी. कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि अगर अग्निवीर की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, यह सरासर झूठ है. अगर सेना में किसी अग्निवीर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि देने का प्रावधान है. साथ ही सेवा निधि योजना के तहत 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि भी दी जाती है. इसके साथ ही सरकार ने अलग-अलग बैंकों के साथ MOU साइन किया है जिसके तहत 50 लाख से 1 करोड़ तक का बीमा मुआवजा दिया जाता है. इसके लिए भी अग्निवीरों को प्रीमियम नहीं देना होगा. "