सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

उड़ान भरते ही विमान के इंजन में लगी भयंकर आग, पायलट ने सूझबूझ से बचाई कई लोगों की जान

कनाडा की राजधानी टोरंटो से पेरिस जा रही एक फ्लाइट में अचानक आग लग गई.

Deepika Gupta
  • Jun 9 2024 11:54AM

कनाडा की राजधानी टोरंटो से पेरिस जा रही एक फ्लाइट में अचानक आग लग गई.आग लगने के बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को नीचे उतार लिया. इस तरह विमान में सवार 402 लोगों की जान बच गई.

विमान के दाहिने इंजन में लगी आग   

जानकारी के लिए बता दें कि विमान जैसे ही टेकऑफ करता, वैसे ही उसमें अचानक आग लग जाती है. यह आग विमान के दाहिने इंजन में लगती है. इसके कारण रात के अंधेरे में विमान से चिंगारी निकलते लगती है, जैसे ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी (ATC) को यह आग दिखाई दी तुरंत ही पायलट को सूचना दी गई.

पायलट ने सही समय पर दिखाई सूझबूझ   

बता दें कि फ्लाइट के पायलट ने फौरन 'पैन-पैन' चिल्लाते हुए इमरजेंसी की घोषणा की और एटीसी से रनवे को तुरंत ही खाली करने की मांग की. हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान को नीचे उतार लिया गया. इसके बाद एयरपोर्ट के क्रू मेंबर्स ने पायलट के दाहिने इंजन में लगी आग को बुझाया और सभी यात्रियों को अच्छी तरह से बाहर निकाल लिया.

विमान में सवार 402 लोगों की जान बच गई 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एयर कनाडा 777 वाइड-बॉडी विमान में 12:17 बजे आग लगी थी. रात को 12:39 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान के पायलट को यह जानकार दी. इस विमान में 389 यात्री और 13 क्रू मेंबर समेत 402 लोग सवार थे.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार