सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों ने सेना के पिकअप वैन को बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में 9 जवान बलिदान

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नकसली हमला।

Ravi Rohan
  • Jan 6 2025 3:36PM
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों ने भारतीय सेना की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया। इस हमले में प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के 9 जवान बलिदान हो गए हैं, जबकि कई अन्य जवान घायल होने की सूचना है।

बीजापुर के कुटुर मार्ग पर हुआ हमला
नक्सलियों ने बीजापुर के कुटुर मार्ग पर IED विस्फोट को अंजाम दिया। सेना की जिस बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाया गया, उसमें 9 से अधिक जवान सवार थे। छत्तीसगढ़ पुलिस के ADG विवेकानंद सिन्हा ने इस हमले की पुष्टि की है और कहा कि भारतीय सेना ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जवाबी कार्रवाई की है।

सुरक्षा बलों की तत्परता और कार्रवाई जारी

विस्फोट के बाद से इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर चुके हैं। इस हमले के बाद बीजापुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार