इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
औद्योगिक गतिविधियों एवं उद्यमियों की समस्याओं का उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप तत्काल निस्तारण करने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयुक्त कार्यकक्ष में संपन्न हुई। मण्डलायुक्त ने मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्योगों एवं उद्यमियों के सम्मुख आ रही समस्याओं एवं शिकायतों का बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण किया।
मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योगों से जुड़े हुए संबंधित विभागीय अधिकारीगण औद्योगिक इकाइयों एवं उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का गहनता के साथ अनुश्रवण करें। सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनका निराकरण कराया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर एवं बन्थरा स्थित औद्यागिक इकाईयों में जल भराव की समस्या पर अध्यक्ष मण्डलायुक्त द्वारा उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर की अध्यक्षता में समस्त सम्बन्धिव विभागों को प्रश्नगत् क्षेत्र का सर्वे ड्रोन के माध्यम से कराते हुए, सर्वे रिपोर्ट आगामी बैठक से पूर्व प्रस्तुत किये जाने के साथ-साथ समस्या के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा यूपीसीड़ा को प्रश्नगत् औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ग्रीन बेल्ट में रिचार्जपिट बनाये जाने के सम्बन्ध में निरीक्षण कर अतिशीघ्र निरीक्षण आख्या उपलब्ध करचाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में चौड़ीकरण और और सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु यूपीसीडा द्वारा विद्युत पोल की शिफ्टिंग कार्य के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि उक्त कार्य हेतु विद्युत विभाग द्वारा प्रस्तुत ऑगणन रू0/- 38.00 लाख की स्वीकृति मुख्यालय द्वारा प्रदान की जा चुकी है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा यूपीसीडर को शीघ्र अपेक्षित कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया गया।
बैठक में 5.7 किलोमीटर लम्बी सड़क (अमौसी औद्योगिक क्षेत्र से पुरी ग्रामीण सुनहरा रोड होते हुए रिंग रोड, अवधि कासिंग दुबग्ना मुख्य सड़क) के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 01 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है, शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक में जनपद रायबरेली में यूपीएसआईडीए के प्रबन्धन के अनार्गत औद्योगिक आस्थानों लालगंज, सलोन, महाराजगंज, परशदेपुर एवं छत्तोह आदि को यूपीएसआईडीए से जिला उद्योग केन्द्र को अधिकृत कराये जाने सम्बन्धी जनपद रायबरेली के उद्यमियों की समस्या के सम्बन्ध में यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में शासन से शासनादेश निर्गत किये जाने हेतु प्रबन्धन के सार से पत्र प्रेषित किया जा चुका है, परन्तु अभी तक शासन के स्तर से शासनादेश निर्गत नहीं किया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा पुनः सी0ई0ओ0 के स्तर से शासन को पत्र प्रेषित कराये जाने हेतु यूपीसीडा को निर्देशित किया गया गया।
बैठक में औद्योगिक स्थानों में सड़को की मरम्मत, विद्युत, साफ-सफाई आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्रों में वर्षाऋतु से पूर्व सड़कों के पैच मरम्मत का कार्य व सीवेज की साफ-सफाई का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को होने वाली समस्याओं के समाधान के दृष्टिगत संबंधित अधिकारी स्वयं उद्यमियों से वार्ता करके समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराएं। मण्डलायुक्त द्वारा जनपद के उद्यमियों के द्वारा उठाये गये मुद्दो व समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिये गए। उन्होने कहा कि उद्यमियों के समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रशासन हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगा ताकि जनपद में नये उद्योग स्थापित कर क्षेत्र को विकास परक बनाया जा सकें।