उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में महाभारत कालीन 1000 साल पुराने शिव मंदिर से अवैध कब्जा हटवाया गया.बताया जा रहा है कि भूसे और उपलों में नंदी और भगवान बोलेनाथ दबे मिले. यह मंदिर करीब 1000 साल पुराना है, लेकिन काफी समय से बंद पड़ा था और उसमें भूसे और उपलों का ढेर लगा हुआ था साथ ही पुलिस ने मंदिर के अंदर छिपे कई ऐतिहासिक अवशेषों की खोज की है.
जानकारी के अनुसार, थाना मऊदरवाजा इलाके के गांव माधौपुर में आज यानी रविवार को एक प्राचीन शिवालय काफी समय से बंद था. इसके अंदर भूसे और उपले भरे हुए थे. कुछ लोगों के जरिए इसकी जानकारी हिंदू महासभा के पदाधिकारियों तक पहुंची. बता दें कि महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने बताया कि मंदिर करीब 1000 साल पुराना है.
वहीं, हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत के नेतृत्व में इस कार्य को अंजाम दिया गया. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर की सफाई की गई. बता दें कि मंदिर में काफी समय पहले पूजा-अर्चना होती रही होगी, लेकिन अब यह पूरी तरह से उपेक्षित हो गया था. इस प्राचीन स्थल को फिर से धार्मिक गतिविधियों के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर के ऊपरी दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र और महाबली हनुमान जी की प्रतिमा भी देखी गई. अब जल्द ही इस प्राचीन शिवालय में पूजा-पाठ शुरू कराने की योजना बनाई जा रही है. बता दें कि मंदिर के आस पास मुस्लिम बस्ती के चलते पूजा पाठ बंद हो गया था. वहीं, 1714 में मुग़ल आक्रांता मो० बंगश ने पांचाल नगर का नाम बदलकर फ़र्रुख़ाबाद किया था. उसी दौरान मुग़लिया आक्रांताओं ने मंदिर को दबा दिए थे.