सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लखनऊ में विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

सामाजिक कार्यकर्ता ने सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद (कोटपा) अधिनियम, 2003 की जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना अपराध है |

Rajat Mishra
  • Oct 8 2024 9:39PM

इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ

 
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को निशातगंज स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में नोडल अधिकारी डा.बी.एन. यादव के निर्देशन में कार्याशाला आयोजित हुयी | सामाजिक कार्यकर्ता, जिला तम्बाकू नियंत्रण टीम विनोद सिंह यादव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के बारे में बताया।
 
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की तम्बाकू और उसके उत्पादों का सेवन न केवल स्वास्थ्य के इए हानिकारक होता है बल्कि जानलेवा होता है | इसलिए इसका सेवन न करें क्योंकि तम्बाकू के सेवन से न केवल कैंसर होता है बल्कि हृदय रोग, मधुमेह, टी.बी., लकवा, दृष्टिहीनता,फेफड़े के रोग एवं श्वसन सम्बन्धी रोग भी होते हैं | धूम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंसर का खतरा पैदा करता है| धूम्रपान उस व्यक्ति के लिए जितना घातक होता है उतना ही वह आस-पास के व्यक्तियों के लिए भी घातक होता है | 
 
सामाजिक कार्यकर्ता ने सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद (कोटपा) अधिनियम, 2003 की जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना अपराध है | तंबाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर पूर्ण प्रतिबंध है, 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को और व्यक्ति के द्वारा तथा शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में तंबाकू बेचना प्रतिबंधित है | तंबाकू या तंबाकू उत्पादों पर चित्रमय स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित करना अनिवार्य है | अधिनियम के प्रावधानों का पालन न करने पर अर्थदंड या कारावास का प्रावधान है।
 
इसके साथ ही बलरामपुर अस्पताल स्थित तम्बाकू उन्मूलन केंद्र के बारे में बताया कि केंद्र पर आने वाले मरीजों की न केवल काउंसलिंग की जाती है बल्कि उन्हें निःशुल्क दवाएं भी मुहैया करायी जाती हैं | इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों, छात्र-छात्रों को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई |

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार