शहर में अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में लगातार चलाया जा रहा है अभियान
इस अभियान का नेतृत्व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने किया, जिनके साथ नगर के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के अवैध अतिक्रमण जैसे मोटरसाइकिल, स्कूटर, ठेले, ड्रम, केनी आदि को जप्त किया गया
शहर के थाना भवन क्षेत्र में आज दूसरे दिन भी नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का संचालन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने किया, जिनके साथ नगर के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के अवैध अतिक्रमण जैसे मोटरसाइकिल, स्कूटर, ठेले, ड्रम, केनी आदि को जप्त किया गया।इस मौके पर थाना अध्यक्ष भी अपने फोर्स के साथ तैनात रहे, ताकि अभियान के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा उत्पन्न न हो। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के साथ लिपिक संजय कुमार, वसीक अहमद समेत अन्य नगर पंचायत कर्मचारी भी उपस्थित रहे।अतिक्रमण हटाओ अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना और जनसुविधाओं को बेहतर करना है। हालांकि,अतिक्रमणकारियों के हौसले अभी भी बुलंद हैं और वे प्रशासन के प्रयासों के बावजूद अवैध कब्जे करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए अधिशासी अधिकारी द्वारा भविष्य में और भी कठोर कदम उठाने की संभावना जताई जा रही है।नगर पंचायत की ओर से यह साफ संदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में प्रशासन और भी सख्त हो सकता है और कानून के दायरे में रहकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प