भारतीय सेना द्वारा जम्मू कश्मीर रियासी, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस भर्ती रैली में 12,000 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लेकर देश सेवा के अपने जुनून को दिखाया है।
देशभक्ति और जोश से भरे युवा
युवाओं की आंखों में देश सेवा का सपना और दिल में मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम ने इस रैली को विशेष बना दिया है। यह आयोजन डुग्गा, भलरा के पास हो रहा है, जिसमें रियासी, उधमपुर, किश्तवाड़, रामबन और डोडा जिलों के युवाओं को मौका दिया जा रहा है।
रैली के माध्यम से मिल रही सुनहरी अवसर
इस भर्ती रैली में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क और सोल्जर ट्रेड्समेन के पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
सेना और प्रशासन की सामूहिक पहल
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस रैली को सफल बनाने के लिए मिलकर प्रयास किए हैं। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र रक्षा में योगदान देने का गौरवशाली अवसर प्रदान करना है।
‘सन्स ऑफ सॉइल’ बनने का गौरव
भारतीय सेना को उम्मीद है कि यह रैली सफलतापूर्वक युवाओं को ‘सन्स ऑफ सॉइल’ बनने और अपनी मातृभूमि की सेवा करने का मौका देगी।