इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायिक निर्माण के ढहने को लेकर एक एफआईआर सरोजनी कोतवाली में दर्ज की गई है जिसमें शिकायत कर्ता ने इमारत के मालिक राकेश सिंघल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसे बचाने और लागत घटाने के लिए घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया और व्यवसायिक निर्माण के किसी भी मानक नक्शे नियम का पालन नहीं किया ।
घटिया निर्माण सामग्री के कारण ही ट्रांसपोर्ट नगर में इतना बड़ा हादसा हो गया जिसके चलते 8 लोगों की मौत हो गई तीन दर्जन से ज्यादा कुछ घायल हुए और अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं । एफआईआर में जिस तरह से घटिया निर्माण की बात सामने आई है उससे एक बार फिर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्य शैली पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं कि वो क्या कर रहे थे जब ये निर्माण हो रहा था और क्या वो कारण थे जिनके चलते इस व्यवसायिक निर्माण का कार्य रोका नहीं गया और न ही जांच की गई ?
सूत्र बताते हैं कि पूरे ट्रांसपोर्ट नगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अवैध व्यवसायिक निर्माण करवाने के एवज में मोटी रकम घूस में ली जाती है और उसके बाद सारे नियम कायदे कानून कोई मायने नहीं रखते। फिलहाल अब जांच का खेल एक बार फिर शुरू होगा और कुछ दिनों बाद ये मामला भी पहले के अनेक मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा और दोषी अधिकारी फिर से क्लीन चिट पाकर काम पर लौट आएंगे ।