सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP: 'पुलिस स्मृति दिवस' पर CM योगी पुलिसकर्मियों के ल‍िए कर सकते हैं बड़े ऐलान, बलिदानियों के परिजनों को मिलेगा सहायता और सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों के परिवारों को देंगे सम्मान।

Ravi Rohan
  • Oct 21 2024 9:39AM

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं, साथ ही वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी की भी घोषणा की जा सकती है।

पुलिस लाइन में आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री मृतक आश्रितों की भर्ती संबंधी नियमों में बदलाव की बात भी कर सकते हैं। इस बार यह उम्मीद जताई जा रही है कि निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और अन्य पदों के साथ-साथ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में काफी वृद्धि की जाएगी।

वर्तमान में निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक को हर पांच साल में 7,500 रुपये वर्दी भत्ता मिलता है, जिसे बढ़ाकर 22,000 रुपये किए जाने की संभावना है। इसी तरह, मुख्य आरक्षी और आरक्षी को हर साल 3,000 रुपये का वर्दी भत्ता मिलता है, जिसे 6,000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलने वाला वार्षिक वर्दी भत्ता 2,200 रुपये से बढ़ाकर 3,500 रुपये किए जाने की उम्मीद है।

कर्तव्य के दौरान बलिदान हुए सिपाहियों के परिजनों का होगा सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों रोहित कुमार और सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गवाई। 1 सितंबर, 2023 से 31 अगस्त, 2024 के बीच देशभर में 214 पुलिसकर्मी बलिदान हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश के दो बहादुर सिपाही भी शामिल हैं- मुजफ्फरनगर के सचिन राठी और बिजनौर के रोहित कुमार।

पिछले साल 25 दिसंबर को कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अशोक और उसके बेटे ने गोलियां चलाईं, जिसमें सचिन राठी घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, 10 जून 2024 को फतेहगढ़ के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार अवैध खनन रोकने के प्रयास में खनन माफिया के ट्रैक्टर से कुचल दिए गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

समारोह की तैयारी पूरी, बैंड प्रस्तुति देगा

 पुलिस स्मृति दिवस के लिए पुलिस लाइन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 35वीं वाहिनी का बैंड इस मौके पर विशेष प्रस्तुति देगा।

1,781 मुख्य आरक्षी बने उप निरीक्षक

इस बीच, राज्य पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 1,781 मुख्य आरक्षियों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी पदोन्नत उप निरीक्षकों को उनके वर्तमान तैनाती स्थलों पर ही बने रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक (स्थापना) अखिलेश कुमार चौरसिया ने इन पदोन्नत अधिकारियों की सूची भी जारी कर दी है।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार