सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'ये जो नशे के व्यापार में लिप्त हैं वो देश को निगलना चाहते हैं', हरियाणा में गरजे CM योगी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया.

Deepika Gupta
  • Oct 3 2024 2:14PM

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, "हरियाणा ने डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में 10 वर्षों में पूरे हुए कार्यों को देखा है. हाईवे का निर्माण, रेलवे की प्रगति, नए फ्लाईओवर का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र का विकास, युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के रोजगार मिला है. डबल इंजन की सरकार उन महिषासुर, चंड और मुंड के लिए जगत जननी मां भगवती की तरह है जो नशे के व्यापार में लिप्त हैं. ये नशे के कारोबारी जो देश को निगलना चाहते हैं, वे आज के चंड-मुंड और महिषासुर हैं."

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा का मतलब समझाते हुए कहा कि 'हरि' का मतलब श्रीकृष्ण, श्री विष्णु से हैं श्री राम से है और ये धरती राम को बार बार बुलाने की वजह से ही से इसका नाम हरियाणा हो गया है कि हरि बार-बार यहां आना. उन्होंने कहा कि जो उपदेश 5000 साल पहले जो भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में दिया था उसे लिए हमारे पूर्वजों ने इसका नाम हरियाणा रखा. यानी हरि बार-बार उपदेश देने के लिए आना जब जब अत्याचार होंगे माफिया फलेंगे-फूलेंगे इनका फिर से उन्मूलन करने के लिए बार-बार आना. 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसलिए डबल इंजन की सरकार 'हरि' के ही उस उद्देश्य को लेकर आपने सामने आई है. चाहे ये ड्रग माफिया हो या खनन माफिया, भूमाफिया हों या पशु माफिया. कोई भी माफिया हो ये समाज के विकास की सबसे बड़ी बाधा है.


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार