सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Reasi terrorist attack: रियासी में शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही यात्री बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत

शाम करीब 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया.

Geeta
  • Jun 9 2024 11:33PM
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक यात्री बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों के गोलीबारी में 10 लोग मारे गए हैं.

 

वहीं हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई. वहीं अधिकारियों ने  बताया कि शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ. अधिकारियों के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. 

  

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में कहा है, शुक्रवार शाम करीब 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. बस चालक गोली लगने से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पास की खाई में जा गिरी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रात 8.10 बजे तक सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया.

 

जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों के गोलीबारी में 10 लोग मारे गए हैं. यह आतंकवादियों का वहीं समूह है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है. वहीं, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त सुरक्षा बल अभियान चलाकर इलाके को कब्जे में ले लिया है. हमलावरों तक पहुंचने के लिए बहुआयामी अभियान शुरू किया गया है.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार