सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

हनी ट्रैप केस में फसे दरोगा को एसएसपी ने किया निलंबित

बुलंदशहर जनपद के रामघाट थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप गैंग द्वारा एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कंपाउंडर को रेप केस में फसाकर ब्लैकमेलिंग करने का मामला प्रकाश में आया है।

Dinesh Kumar pal
  • Sep 9 2024 9:00AM

रामघाट - बुलंदशहर में एसएसपी श्लोक कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन मोड में हैं। एसएसपी ने हनी ट्रैप केस में फंसे दरोगा पप्पू सिंह को प्राथमिक जांच के बाद निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि उपनिरीक्षक पप्पू सिंह ने बिना किसी तहरीर के रिपोर्ट दर्ज किए, हनी ट्रैप गैंग के बुलाने पर उनसे मिलने गए और पीड़ित से मामले को सुलझाने की बात की।

रामघाट थाने में पीड़ित की तहरीर पर हनी ट्रैप गैंग और उपनिरीक्षक पप्पू सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हनी ट्रैप गैंग द्वारा एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कंपाउंडर को बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में उपनिरीक्षक पप्पू सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग की दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामघाट थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह एक प्राइवेट हॉस्पिटल का कंपाउंडर है और जरगवाँ के हॉस्पिटल में उसका आना-जाना था। एक लड़की ने हॉस्पिटल की एक लड़की का नाम लेकर 3 सितंबर 2024 को उसे कमरे पर बुलाया। जब वह वहां पहुंचा तो कमरे में लड़की के साथ दो पुरुष और एक महिला मौजूद थी। उन्होंने उसे जबरदस्ती कमरे में बंद कर मारपीट की।

कमरे में मौजूद लड़की ने पीड़ित से कहा कि उसने ही उसे कॉल किया था। वहां खड़े दो पुरुष और एक महिला ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर वह बलात्कार के झूठे केस से बचना चाहता है तो उसे एक लाख पचास हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद उन लोगों ने पीड़ित को मारपीट कर के.के. हॉस्पिटल ले जाकर उसके घरवालों को बुलाने के लिए कहा और फिर रुपये का इंतजाम करने की धमकी दी।

दूसरे दिन पीड़ित के पिता को के.के. हॉस्पिटल के संचालक ललित कुमार का फोन आया कि उनके बेटे के खिलाफ थाने में तहरीर दर्ज है। जब परिजन के.के. हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां योगेश नामक व्यक्ति मौजूद था। योगेश ने कहा कि दरोगा पप्पू सिंह आने वाले हैं और वे इस मामले को सुलझाएंगे। लेकिन जब दरोगा पप्पू सिंह पहुंचे और तहरीर दिखाने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि तहरीर थाने में है। पप्पू सिंह ने मामले को थाने में जाकर सुलझाने की बात कही, जिससे मामला बढ़ सकता था।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार