जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शिंदे ने कहा कि पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा और देशवासियों की भावना है कि इस बार खून का बदला खून से लिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया करेगा।
एकनाथ शिंदे ने कहा, "पहलगाम में हुआ हमला केवल कुछ लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर हमला है। सभी देशवासियों ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। ऐसे समय पर हमें अपने प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़े रहना चाहिए। यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि एकजुटता दिखाने का है।"
शिंदे ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकियों ने हिंदू भाइयों को धर्म पूछकर निशाना बनाया, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों को देश छोड़ने के लिए कहा गया है और आतंकियों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा, "पूरा देश चाहता है कि पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाए। हमें प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा विश्वास है कि वह देशवासियों की इस भावना को पूरा करेंगे। आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।" पहलगाम हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है और सभी वर्गों से सरकार को सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।