Pune Car Crash : पुलिस की पूछताछ में नाबालिग आरोपी बोला- हादसे की रात शराब के नशे में था इसीलिए अब कुछ भी याद नहीं
पुणे में हुए पोर्श कार हादसे में 2 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। अमीर बिल्डर की औलाद इस आरोपी ने नशे में दो घरों के चिराग बुझा डाले। करोड़ों रुपए की पोर्श कार के नीचे दो युवाओं को कुचलने वाला यह किशोर अभी पुलिस हिरासत में है।
पुणे में हुए पोर्श कार हादसे में 2 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। अमीर बिल्डर की औलाद इस आरोपी ने नशे में दो घरों के चिराग बुझा डाले। करोड़ों रुपए की पोर्श कार के नीचे दो युवाओं को कुचलने वाला यह किशोर अभी पुलिस हिरासत में है। हादसे में हुई मौत, शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप, पैसे की धौंस दिखाकर जांच प्रभावित करना, अस्पताल में खून के नमूने बदलवाने जैसे पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। ताजा घटनाक्रम में नाबालिग आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि हादसे के वक्त क्या हुआ, उसे कुछ भी याद नहीं, क्योंकि उस वक्त वह शराब के नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहा था।
आरोपी के पिता और दादा को भी गिरफ्तार किया गया है
पुलिस 17 वर्ष की इस आरोपी से पूछताछ के अलावा उसके रक्त के उस नमूने को भी तलाश रही है, जिसे कथित तौर पर बदला गया। सनद रहे कि रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि अस्पताल के डॉक्टरों को 3 लाख रुपये देकर आरोपी को बचाने के लिए खून के नमूने बदलवाए गए। इस मामले में पुलिस अलग-अलग प्राथमिकी के आधार पर जांच कर रही है। इस मामले में आरोपी के पिता और दादा को भी गिरफ्तार किया गया है।
किशोर पर वयस्क की तरह चलेगा मुकदमा
सनद रहे कि किशोर अभी नाबालिग होने के आधार पर बाल सुधार गृह में रखा गया है। पुलिस के अनुरोध पर किशोर न्याय बोर्ड ने उस पर वयस्क के रूप में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। फैसले से पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी, जिसमें किशोर को अपने साथियों के साथ पब में शराब पीते देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस किशोर ने पब में 48 हजार रुपये खर्च किए।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प