सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

IND-W vs BAN-W: एशिया कप सेमीफाइनल के लिए भारत-बांग्लादेश भीड़ेंगे आज, जानिए किसका पलड़ा भारी

महिला एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच आज सेमीफाइनल खेला जाएगा। आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

Rashmi Singh
  • Jul 26 2024 2:09PM

महिला एशिया कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में आज भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम सेमिफाइनल का मुकाबला खेलेगी। आज का यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय महिला टीम अब तक सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने वाली टीम है। वहीं बांग्लादेश की टीम अब तक सिर्फ एक बार ही एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। अब आज दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। 

यहां होगा सेमीफाइनल का मुकाबला 

बता दें कि, भारत और  बांग्लादेश के बीच आज का सेमीफाइनल मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 2 बजे से होगी। इस इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश ने 3 में से 2 मैचे जीते है। ऐसे में सेमीफाइनल में टीम इंडिया के जीत की संभावना काफी ज्यादा है। पर बांग्लादेश की टीम को कम नहीं आंका जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम पहली फाइनलिस्ट बनती है। वहीं दोनों के बीच हेड टू हेड आंकड़ा देखा जाए तो भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके है। 22 मैंचों में टीम इंडिया ने 19 में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 3 में जीत अपने नाम कर सकी है। 

भारत संभावित प्लेइंग-15 

शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, एस सजना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री, आशा शोभना, हरमनप्रीत कौर, पूजा वस्त्रकार 

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग-15

दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर, सबिकुन नाहर, रूबिया हैदर, मारुफा अख्तर, शोरिफा खातून, सुल्ताना खातून 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार