सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ जिलाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारियों से सम्बन्धित बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक

बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई कि इस बार के राष्ट्रीय पर्व में उत्कृष्ट व गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए आयोजन और भव्य और गरिमामय बनाया जाए।

Rajat Mishra
  • Dec 27 2024 7:35PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई कि इस बार के राष्ट्रीय पर्व में उत्कृष्ट व गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए आयोजन और भव्य और गरिमामय बनाया जाए। 
 
उन्होने कहा है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हो। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि गत वर्ष विधानसभा पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी इसी भांति केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम के 1 घंटा पश्चात वृहद जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम को पिछले वर्ष से और अधिक गरिमामय और आकर्षक बनाया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 2025 को विधान सभा के समक्ष होने वाला कार्यक्रम गरिमायुक्त एवं महत्वपूर्ण होता है जिसमें महामहिम राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहतें हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड भव्य एवं प्रतिष्ठित समारोह है जिसमे सभी विभागों को अपना पूर्ण योगदान देते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। 
 
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सम्बंधित विभागों को निर्देश दिये है कि वो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्ण व मेहनत से करते हुए आगामी गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियाॅं समय से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन हेतु जिन विभागों की ड्यूटी लगायी गयी है वह अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे लाये तथा परेड के प्रारम्भ होने के स्थान से लेकर अन्तिम समाप्ति स्थान पर की जाने वाली तैयारियों के लिए आपस मे समन्वय स्थापित कर लें।
 
बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि लोक निर्माण विभाग व विधुत विभाग अभी से ही परेड के रुट का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाए सुनिश्चित कराए और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। उक्त के साथ ही सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी रवींद्रालय चारबाग़ पर एकत्रित होकर परेड के रूट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर ले। गणतंत्र दिवस को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विधान भवन की फसाड लाइटिंग पूर्व की भांति जलती रहेगी। 
 
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी कार्यक्रम एवं झांकियाॅं अपने निर्धारित समय में ही विधान सभा मार्ग से गुजरेंगी। झांकी का प्रदर्शन गुणात्मक हो। उन्होने कहा कि मार्ग व्यवस्था यातायात सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध इस अवसर पर किये जाये। परेड में सेना पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड, एन0सी0सी0आदि की टुकड़ियाॅं भाग लेंगीं। उन्होंने बताया कि क्राउड मैनेजमेंट के लिए सेग्रीगेट डिस्पर्सल प्लान बनाया जाए। साथ ही कार्यक्रम के बाद लोगों के सुविधाजनक डिस्पर्सल के लिए pa सिस्टम की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए ताकि कार्यकम के बाद जाम की समस्या न हो। साथ ही निर्देश दिया कि झाकियों का रास्ता क्लियर रखने हेतु हर झांकी में ड्राइवर के साथ ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाए। 
 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी टी0जी0, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सेना, पी0ए0सी0, पुलिस, आई0टी0बी0पी0, एस0एस0बी0, सी0आर0पी0एफ0, विद्युत, एल0डी0ए0, नगर निगम, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार