उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के वीर गति होने पर शोक व्यक्ति किया है। अरुण साव ने ईश्वर से बलिदानी जवानों की आत्मा को शांति एवं घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि, दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं वीर बलिदानी जवानों के परिजनों के साथ है।
उप-मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, सरकार बस्तर में लगातार लाल आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसलिए नक्सलियों द्वारा हताशा और निराशा में ये कायराना हरकत की गई है। जवानों की यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई जारी है।हमारा संकल्प बस्तर को नक्सल मुक्त करने का है।
बलौदा बाजार में मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बलौदाबाजार के कार्यक्रम में बलिदानी जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ दो मिनट मौन धारण कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।