सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिया बड़ा फैसला, NSA अजित डोभाल और PM मोदी का मजबूत हुआ साथ

दो नए अफसर नियुक्त होने से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर पीएम मोदी की मदद करने को अब पूर्ण रुप से स्वतंत्र होंगे डोभाल।

Ravi Rohan
  • Jul 3 2024 2:00PM

मोदी सरकार 3.0 में तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के रुप में नियुक्त हुए अजित डोभाल को और ताकतवर बनाने के लिए जरुरी कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर प्रधानमंत्री को सलाह देने का काम एनएसए का होता है। इसलिए देश की सुरक्षा के लिए एनएसए का पद बेहद अहम होता है। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में अजित डोभाल ने अपनी टीम को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए इसमें बड़े बदलाव का फैसला लिया हैं। डोभाल की टीम में दो दिग्गज अधिकारियों को शामिल किया गया है। खास बात ये है कि दोनों अधिकारी खुफिया मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं।

नई तैनाती को लेकर माना जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा ढांच में निरंतरता बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने अजित डोभाल को सशक्त किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय NSCS पीएम की देख-रेख में देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा से संबंधित मामलों के लिए शीर्ष निकाय के रूप में कार्य करता है। जिसकी कमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के कंधों पर ही होती है। एनएससीएस में महत्वपूर्ण नियुक्ति होने के बाद एनएसए अजीत डोभाल अब राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की मदद करने के लिए पूर्ण रुप से स्वतंत्र होंगे।

कौन हैं नवनियुक्त अफसर

अजित डोभाल की टीम में शामिल हुए दोनों अधिकारी का संबंध लंबे समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ (R&AW) से रहा है। दोनों अफसर खुफिया मामलों व आतंकवाद विरोधी अभियान के विशेषज्ञ माने जाते हैं। और दूसरे हैं टीवी रविचंद्रन जिनको उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रुप में नियुक्त किया गया है। पहले हैं इंटेलिजेंस ब्यूरो में स्पेशल डायरेक्टर रहें रविचंद्रन। इनके अलावे राजिंदर खन्ना को अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है, ये उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रॉ के पूर्व प्रमुख के तौर पर सेवा दें चुकें हैं।

आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे, खन्ना के जिम्मे

राजिंदर खन्ना की पदोन्नति करते हुए एडिशनल एनएसए (Additional NSA) कर दिया गया है। खन्ना देश की बाहरी खुफिया एजेंसी रॉ (R&AW) के पूर्व प्रमुख और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए रह चुके हैं। ओडिशा कैडर के 1978 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे राजिंदर खन्ना ने 2014 से 2016 तक रॉ में ऑपरेशन डेस्क इंचार्ज थे। सरकार ने जनवरी 2018 में उन्हें उप एनएसए टीएंडआई (T&I) नियुक्त किया था। अब से आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को राजिंदर खन्ना संभालेंगे।

इंटेलिजस ब्यूरो के स्पेशल डायरेक्टर

तमिलनाडु केडर के 1990 बेच के आईपीएस अधिकारी टीवी रविचंद्रन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप एनएसए बनाए गए हैं। फिलहाल वे इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्पेशल डायरेक्टर हैं। कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 2 साल की अवधि के लिए उन्हें डिप्टी एनएसए नियुक्त किया गया है। 31 अगस्त 2024 में रिटार्यड होने के बाद रविचंद्रन को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर पुन नियुक्त किया जाएगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार