ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत मेलबर्न में चौथा टेस्ट खेल रही है। चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर रहे है। उन्होंने टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए है। बुमराह ने ये कारनामा 20 से कम की औसम में की है। वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2018 में जसप्रीत बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू की थी। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में घातक गेंदबाजी से बाजी लगभग पलट दी है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को एक ही ओवर में आउट किया है। इस तरह उन्होंने सबसे कम गेंद में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बन गए है। अगर बात करे विश्व क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम है। दरअसल, वकार यूनिस ने 7725 गेंद में ही टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लिए थे। वर्ल्ड लिस्ट में बुमराह अब चौथे नंबर पर पहुंच गए है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
पाकिस्तान के वकार यूनिस- 7725 बॉल में 200 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन- 7848 बॉल में 200 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा- 8184 बॉल में 200 विकेट
भारत जसप्रीत बुमराह - 8484 बॉल में 200 विकेट
इस मामले में बुमराह निकले सबसे आगे
जानकारी के लिए बता दें कि, 200 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह का औसत सबसे बेहतर है। इस मामले में बुमराह ने मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस की वेस्टइंडीज़ की तिकड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने अब तक 44 टेस्ट मैचों में 19.38* की औसत से 202* विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह (भारत)- 202* विकेट (19.38श्र औसत)
मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)- 376 विकेट (20.94 औसत)
जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज)- 259 विकेट (20.97 औसत)
कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज)- 405 विकेट (20.99 औसत)
फ्रेड ट्रूमैन (इंग्लैंड)- 307 विकेट (21.57 औसत)
ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)- 563 विकेट (21.64 औसत)