सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bihar: CM नीतीश के करीबी पूर्व IAS मनीष वर्मा बने JDU के महासचिव

जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने के दो दिन बाद ही पूर्व IAS मनीष वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।

Rashmi Singh
  • Jul 11 2024 4:46PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में जेडीयू में शामिल होने वाले पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। मनीष पहले मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के सलाहकार भी रह चुके है। पिछले काफी सालों से वो सीएम नीतीश के साथ नजर आते रहे है। 

मनीष वर्मा ने इस दिन हुए थे JDU में शामिल
बता दें कि, 9 जुलाई के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अगुवाई में मनीष वर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई थी। इस मौके पर मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को अंधकार से निकालकर प्रकाश में लाए है। एक-एक क्षण बिहार और यहां के लोगों के विकास के बारे में सोचते है। जदयू में असली समाजवाद जिंदा है। बाकी परिवारवाद हावी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मनीष वर्मा के जेडीयू में शामिल होने और राष्ट्रीय महासचिव का पद मिलने को सियासी चर्चा तेज हो गई है। 

कौन है मनीष वर्मा ?
जानकारी के लिए बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार भी मनीष वर्मा रह चुके है। नीतीश के करीबियों में भी उनकी गिनती होती है। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस ली थी। इसके बाद वे एजडवाइजर बने थे। जेडीयू में शामिल होने से पहले बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य थे। मनीष वर्मा ओडिशा कैडर के आईएएस रह चुके है। ओडिशा में विभिन्न पदों पर रहने के बाद 2012 में वे डेप्युटेशन पर पांच साल के लिए बिहार आ गए। इस दौरान वे पटना और पूर्णिया के डीएम रहे। साल 2018 में उन्होंने वीआरएस ले लिया था।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार