इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ
लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में स्थित सभागार में ओ.बी.सी. एसोसिएशन की अनौपचारिक वार्ता तंत्र का आयोजन किया गया I इस वार्ता तंत्र में प्रशासन सम्बन्धी अनेक महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ रेल कर्मियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मध्य विस्तार से चर्चा हुई I
एसोसिएशन ने अपनी अनेक मांगों से प्रशासन को अवगत कराया एवं प्रशासन द्वारा इन मांगों को नियमानुसार पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया I इस वार्ता तंत्र में रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से आए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (MPP), शत्रुघन बेहरा भी उपस्थित थे I इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने बताया कि यह वार्ता अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुई I उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी समय में इस प्रकार के वार्ता तंत्र के माध्यम से प्रशासन एवं एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास के द्वारा मंडल को अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त होंगी तथा मंडल सफलताओं के नए आयामों को स्पर्श करेगा I
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं ओ.बी.सी एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष, राम विलास शर्मा एवं मण्डल मंत्री, अभिषेक कुमार यादव सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे I