इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
हैप्पीनेस पार्क का मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा किया औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर (उपाध्यक्ष) लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि स्क्रैप को प्रसंस्कृत करते हुए 2डी व 3डी स्कल्पचर बनाये गये हैं, जो हैप्पीनेस को दर्शाते है।
लगभग 6.50 एकड़ में फेला यह पार्क विभिन्न सुविधायें और आकर्षणों से भरा हुआ है, जिसमें बचपन में विलुप्त हुए खेलों को स्क्रेपस से बने स्कल्पचर से दर्शाये गये हैं एवं लोक आकर्षण हेतु स्क्रैप को उपसर्जन करते हुए बॉलीवुड सेल्फी जोन बनाये गये है। हैप्पीनेस पार्क में मनोरंजन के किये गए आकर्षक कार्य चाक-चौबंद पाये गए। उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस पार्क को पब्लिक के लिए आज से एक न्यूनतम निर्धारित शुल्क के साथ ट्रायल रन के रूप में संचालित किया गया है।