सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP : CM योगी गोरखपुर को देंगे बड़ी सौगात, कई करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी शनिवार को गोरखपुर जाएंगे.

Deepika Gupta
  • Jul 5 2024 2:25PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी शनिवार को गोरखपुर जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी गोरखपुर को प्राविधिक और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात देंगे. मुख्यमंत्री 54 करोड़ 70 लाख रूपये की आठ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. 

सीएम योगी गोरखपुर को देंगे बड़ी सौगात

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गोरखपुर को प्राविधिक और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. सीएम योगी सहजनवा के हरदी में बने राजकीय पॉलिटेक्निक तथा हरपुर (सिसवा अनंतपुर) में बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. सर्वोदय बालिका विद्यालय के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री कुल 54 करोड़ 70 लाख रूपये की आठ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

35 करोड़ की लागत से बना जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय

जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय के निर्माण पर 35 करोड़ रुपये की लागत आई है. सीएम योगी कल दोपहर के बाद करीब  3 बजे इस विद्यालय का लोकार्पण करेंगे. वहीं जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ निशुल्क छात्रावास, पाठ्य पुस्तकें, यूनीफार्म एवं खेलकूद आदि की व्यवस्था प्रदेश सरकार करती है.

21 करोड़ रुपये से बना है राजकीय पॉलिटेक्निक

सीएम योगी सहजनवा के हरदी में बने राजकीय पॉलिटेक्निक का उद्घाटन करेंगे. इसके निर्माण पर 21 करोड़ रुपये की लागत आई है. राजकीय पॉलिटेक्निक में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन, वर्कशॉप, टाइप-वन, टू और फोर के स्टाफ आवास, 60-60 की क्षमता के अलग-अलग बालक एवं बालिका छात्रावास आदि का निर्माण कराया गया है.


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार