सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने ट्रांसफार्मर और रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर दिये कडे निर्देश

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने आज प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाना है।

Rajat Mishra
  • Oct 8 2024 11:39PM

इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ

 
उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने आज प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाना है। इसके लिये जरूरी है कि प्रत्येक कार्मिक अपने निर्धारित कार्यों को ईमानदारी एवं लगन से पूरा करें। 
 
बैठक को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने कहा की सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि स्थानीय दोषों को कम से कम समय में ठीक किया जाये। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हों इस पर पूरा ध्यान दिया जाये और अधिक लोड बढनें के कारण यदि ट्रासंफारर्मर क्षतिग्रस्त होता है तो सम्बन्धित जे0ई0, लाइनमैन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय दोषों या अन्य किसी भी कारण से विद्युत बाधित होने पर संचार माध्यमों से लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाये कि किन कारणों से विद्युत बाधित है कब तक ठीक हो जायेगी विभागीय कर्मी पूरी क्षमता के साथ परीश्रम करे । उपभोक्ताओं का फोन उठायें और पूरी सूचना दें। उपभोक्ताओं को बिल की सही जानकारी दें। 
 
अध्यक्ष ने कहा कि हमारा काम उपभोक्ता सेवा से जुड़ा है। जिसे हमे अनवरत ईमानदारी से करना है। अध्यक्ष ने कहाकि जिन क्षेत्रों में सर्वाधिक लाइन हानियॉ हैं वहॉ चोरी की ज्यादा संभावना रहती है। इसलिये सबसे पहले यहॉ अभियान चलाकर हर कनेक्शन की जॉच हो और विद्युत चोरी पर अंकुश लगाया जा सके जिससे रेवन्यू में सुधार हो । बिजनेस प्लान 2024-25 के कार्य तत्काल प्रारभ कराया जाए जिससे आगामी ग्रीष्म ऋतु में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली व्यस्था मिल सकें उसके लिए अभी से तैयारी करने हेतु निर्देशित किया। स्मार्ट मीटर भी प्राथमिकता के साथ सरकारी कार्यालयों एवं भवनों के साथ-साथ कारखानों एवं व्यसायिक प्रतिष्ठानों में लगाया जाए हेतु निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में आज खराब रेवन्यू कलेक्शन एवं एटी0 एन0 सी0 लॉस को लेकर मेरठ के एस0डी0ओ0 व रविन्द्र बाबू, अधीक्षण अभियन्ता, बुलन्दशहर को सस्पेंड करने के साथ कई मुख्य अभियन्ताओं से लेकर अधीक्षण अभियन्ता तक को कडी फटकार लगाई एवं चेतावनी के साथ-साथ एडवर्स इन्ट्री दिये जाने के निर्देश दिये। 
 
असिस्टेड बिलिंग, नेवर पेड उपभोक्ता, रेवन्यू कलेक्शन, आई0डी0एफ0 प्रकरण, 10 किलोवाट से ऊपर के उपभोक्ताओं पर शतप्रतिशत डबल मीटरिंग, विद्युत चोरी रोकने हेतु, सही बिलिंग, झटपट एवं निवेश मित्र तथा आर0डी0एस0एस0 के तहत जो पैसा केन्द्र सरकार के द्वारा प्रदान किया गया है का सदुपयोग करते हुये योजना के लक्ष्यों को प्राप्त किया जाना। तथा बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिये किये जा रहे कार्यों आदि की समीक्षा की गयी। 
       
अध्यक्ष ने कहा कि हमें सभी उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल समय से उपलब्ध कराना है। इसलिये मीटर रीडिंग सही ढ़ग से हो और उपभोक्ताओं को समय से मिले यह सुनिश्चित होना चाहिए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मीटर रीडर के द्वारा लिये गये बिलों की प्रमाणिकता सुनिश्चित करेगें जिससे उपभोक्ताओं को सही बिल ससमय से मिल सकें । उन्होंने विद्युत बिल वसूली हेतु लगातार कठिन प्रयास करने हेतु भी निर्देशित किया। अध्यक्ष ने कहा जितनी बिजली दें उतना बिल जमा करायें। बैठक में कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार एवं सभी डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक तथा मुख्य अभियन्ता वितरण, अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित थे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार