सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का इस्तीफा, अब बीजेपी बनाएगी सरकार

लोकसभा चुनाव के परिणामों के साथ ओडिशा विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आ चुके हैं। ओडिशा के विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजू जनता दल को हार का सामना करना पड़ा है।

Ankur Pratap
  • Jun 5 2024 4:10PM
लोकसभा चुनाव के परिणामों के साथ ओडिशा विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आ चुके हैं। ओडिशा के विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजू जनता दल को हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद सीएम नवीन पटनायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल रघुवर दास को अपना इस्तीफा सौंपा। इसी के साथ, ओडिशा में बीजद के 24 साल का राज भी खत्म हो गया। अब बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाएगी।

लोकसभा चुनाव में बीजद का खाता भी नहीं खुला 

ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों में बीजद को केवल 51 सीटों पर ही जीत मिलीं। वहीं बीजेपी ने 78 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा कांग्रेस को 14, निर्दलीय को 3 और सीपीएम को एक सीट पर जीत मिलीं। इसके अलावा ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 20 पर और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की। लोकसभा चुनाव में बीजद का खाता भी नहीं खुला। 

नवीन पटनायक ने क्या कहा?

बीजद नेता नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर बीजद के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि सभी विजेता उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। मैं बीजू जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रयास और योगदान का सम्मान करने के साथ उनका आभार व्यक्त करता हूं।

पटनायक का सियासी सफर

सनद रहे कि नवीन पटनायक साल 2000 में पहली बार ओडिशा के सीएम बने थे। इसके बाद लगातार 24 वर्षों तक वे ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यरत रहें। सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग के बाद नवीन पटनायक दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो 24 वर्षों तक सीएम पद पर बने रहे हैं। ओडिशा के सीएम बनने से पहले वह बीजद के अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात और खनन मंत्री के पद पर भी काम कर चुके हैं। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार