सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Narendra Modi Cabinet : मोदी कैबिनेट में पांच अल्पसंख्यक ने ली मंत्री पद की शपथ

नरेंद्र मोदी ने कल यानी रविवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

Deepika Gupta
  • Jun 10 2024 1:19PM

नरेंद्र मोदी ने कल यानी रविवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री के नेतृत्व बनाई जाने वाली मंत्रियों की नई टीम में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हुए हैं. जिसमें 5 अल्‍पसंख्‍यक जा‍ति के सांसद शामिल हैं. 

मोदी कैबिनेट में पांच अल्पसंख्यक ने ली मंत्री पद की शपथ  

जानकारी के लिए बता दें कि मोदी 3.0 में सभी सामाजिक समूहों से नेतृत्व को शामिल किया गया है. इसमें 27 अन्य पिछड़ा वर्ग, 10 अनुसूचित जाति, 5 अनुसूचित जनजाति, 5 अल्पसंख्यक शामिल होंगे. इसके साथ ही 18 वरिष्ठ मंत्री मंत्रालयों का नेतृत्व करेंगे. जिसमें रामदास अठावले, हरदीप सिंह पुरी, रवनीत सिंह बिट्टू, पबित्रा मार्गेरिटा, जॉर्ज कुरियन शामिल हैं.

रामदास अठावले

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार में राज्य मंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि रामदास अठावले महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं. एनडीए के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख हैं. हालांकि, पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं. अब मोदी 3.0 में भी राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है.

हरदीप सिंह पुरी

वहीं, हरदीप सिंह पुरी मोदी सरकार के कार्यकाल का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली. हरदीप सिंह इससे पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी मामलों के मंत्री रह चुके हैं. पुरी राजनेता बनने से पहले पूर्व राजनयिक रह चुके हैं.

बता दें कि हरदीप सिंह 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. पुरी 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. 2020 में यूपी से राज्यसभा में सांसद बने. इससे पहले मई 2019 में, उन्होंने आवास और शहरी मामलों और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था.

रवनीत सिंह बिट्टू

मोदी सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों में पंजाब से पूर्व कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू के नाम ने सबसे ज्यादा चौंकाया है. बिट्टू ने राज्य मंत्री के रूप में मंत्री पद की शपथ ली. लुधियाना लोकसभा सीट पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बिट्टू को इस बार चुनावी शिकस्त दी. रवनीत 2009 में आनंदपुर साहिब, 2014 और 2019 में लुधियाना से कांग्रेस के टिकट पर लगातार चुनाव जीतते आये हैं. वहीं रवनीत बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.

पबित्रा मार्गेरिटा

असम से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता पवित्रा मार्गेरिटा को मोदी 3.0 में मंत्री पद के लिए चुना गया है. पबित्रा मार्गेरिटा की राज्यमंत्री पद की नियुक्ति बड़ी उपलब्धि है. यह सरकार में अनुभवी राजनेताओं के साथ उभरते नेताओं को एकीकृत करने की बीजेपी की रणनीति को उजागर करती है.

जॉर्ज कुरियन

केरल से ताल्लुक रखने वाले जॉर्ज कुरियन जो कि अधिवक्ता और भाजपा के राज्य महासचिव है. वहीं, कुरियन को मोदी कैबिनेट 3.0 में मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है.


 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार