सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

अफसर द्वारा टीका लगाने पर रोक-टोक, Air India कर्मचारी की दो-टूक- "नौकरी जाए... पर हिंदुत्व नहीं छोड़ सकती"

IGIA पर एयर इंडिया की एक महिला कर्मचारी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि कंपनी की एक अधिकारी महजबीन अख्तर ने उन्हें माथे पर तिलक न लगाने का दबाव डाला।

Ravi Rohan
  • Oct 21 2024 1:56PM

एयर इंडिया की सहारनपुर में कार्यरत महिला कर्मचारी चंचल त्यागी ने अपनी सीनियर अधिकारी महजबीन के व्यवहार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। चंचल ने एक वायरल वीडियो में बताया कि मुस्लिम कर्मचारियों को पांच बार नमाज अदा करने की अनुमति है, जबकि उन्हें टीका लगाकर ड्यूटी पर आने से रोका जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बाद उनके साथ उत्पीड़न शुरू हो गया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि अब उनके पास नौकरी छोड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह गया है। 

IGIA पर एयर इंडिया की एक महिला कर्मचारी चंचल त्यागी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि कंपनी की एक अधिकारी महजबीन अख्तर ने उन्हें माथे पर तिलक न लगाने का दबाव डाला। चंचल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी ओर, अधिकारी महजबीना ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है, उन्हें निराधार बताते हुए कहा कि कंपनी में सभी के लिए समान ड्रेस कोड और नियम लागू हैं। बता दें कि चंचल त्यागी, जो सहारनपुर जिले के गांव जड़ौदा पांडा की निवासी हैं, एयर इंडिया सैट्स में करीब ढाई साल से कार्यरत हैं। चंचल अभी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि वह हमेशा से पूजा-पाठ करती आई हैं और ऑफिस में तिलक लगाकर आती हैं। लेकिन हाल ही में, एक महिला अधिकारी ने उन्हें तिलक न लगाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि, जबकि वह शुरूआती दिनों से ही तिलक लगाकर ऑफिस आ रही है, किसी भी अधिकारी को उससे आपत्ति नहीं हुई थी।

 चंचल ने बताया कि बार-बार दबाव डालने के कारण उन्होंने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी समस्या बताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील की।

 वहीं एयर इंडिया की अधिकारी महजबीना ने इस मामले पर कहा कि कंपनी के नियम सभी कर्मचारियों के लिए समान हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एयर इंडिया में हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के कर्मचारी काम कर रहे हैं और ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने चंचल पर आरोप लगाया कि वह हिदायत के बावजूद तिलक लगाकर आ रही हैं। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार