सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

MP: मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनट बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए है। जिसकी जानकारी डीप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने दी।

Ankur Pratap
  • Nov 5 2024 2:49PM

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनट बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए है। जिसकी जानकारी डीप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने दी। कैबिनेट के फैसले के बारे में बताते हुए हुए उन्होंने कहा कि अब सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। जिसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा ऊर्जा, स्वास्थ्य और आईटी के क्षेत्र में भी कई फैसले किए गए है।

कैबिनेट बैठक में क्या-क्या फैसले हुए?

कैबिनेट में हुए फैसले के अनुसार, अब राज्य की सिविल सेवाओं में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा, जो पहले 33 प्रतिशत था। यह फैसला महिलाओं के रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके अलावा, किसानों को नकद में खाद आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य में 286 नकद उर्वरक विक्रय केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है। जिनमें से 141 केंद्र विपणन समितियों के अंतर्गत संचालित होंगे और 254 नए केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

नई थर्मल पॉवर इकाई लगाने का फैसला

कैबिनेट में सतपुड़ा ताप विद्धुत गृह में विस्तार करते हुए 660 मेगावॉट की नई थर्मल पॉवर इकाई लगाने का निर्णय किया गया है। इसके साथ ही, वर्तमान में संचालित 205 मेगावॉट और 210 मेगावॉट की दो-दो इकाइयों को डीकमीशन करके नया प्लांट स्थापित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए उम्र सीमा को बढ़ाकर पचास साल कर दिया गया है, जो पहले चालीस साल थी। इस परिवर्तन से योग्य उम्मीदवारों को ज्यादा अवसर मिलेंगे और मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में स्टाफ की कमी पूरी होगी।  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार