सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप होने से पेयजल संकट गहराया लोगो में आक्रोश

जमानियां। भीषण गर्मी उसपर से विद्युत की कटौती से उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का बना सबब।

अमरेन्द्र प्रताप सिंह
  • Jun 3 2024 5:35PM
भीषण गर्मी में एक घंटा के लिए बिजली की कटौती से हर तरफ त्राहि त्राहि होने लगता है। उसपर से बिजली, पानी को लेकर हाय तौबा मच जाती है। सोमवार को नगर कस्बा सहित स्टेशन क्षेत्र की विद्युत बाधित होने के कारण पेयजल संकट गहराया। सरकार द्वारा गर्मी में पर्याप्त बिजली आपूर्ति कराने का दावा हवा-हवाई दिखाई दे रहा है। नगर कस्बा में बिजली आपूर्ति का रोस्टर 24 घंटे का है लेकिन यहां 20 घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल रही है। आपूर्ति का आलम यह है। कि हर एक व आधे घंटे के अंतराल पर बिजली कटौती होती रहती है। सुबह से शुरू हुई बिजली की रुक रुक कर आवाजाही ने लोगों को भीषण गर्मी में बेहाल कर दिया है। लोगों के सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी के प्रकोप व तेज हवा के झोंके से विद्युत लाइनें अक्सर टूटकर गिर रही हैं। जिससे कई-कई घंटों की बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। इसके साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। ऐसे में उपभोक्ताओं के पंखे, कूलर समेत अन्य बिजली के उपकरण ठप पड़े रहते हैं। सोमवार को बाधित बिजली व्यवस्था के कारण पेयजल के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। संतोष, राहुल, कन्हैया, त्रिलोकीनाथ, अजय सिंह, अमरनाथ सिंह दीपक कुमार आदि लोगों का कहना रहा की सरकार की सभी दावे और वादे झूठी साबित हुई है। रोस्टर के मुताबिक नगर में विद्युत आपूर्ति नही हो रहा है। जिसके चलते चिलचिलाती धूप गर्मी से राहत नहीं मिल रहा है। इस संबंध में एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि बिजली कार्यालय में गड़बड़ी आ गई है। इस लिए विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। मरम्मत का कार्य चल रहा है। उसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जाएगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार