सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

स्कूल प्रिंसिपल से रेप की शिकार पीड़ित ने की जान देने की कोशिश:रेलवे ट्रैक से लेकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे परिजन,लोकलाज से जान देने को हुई मजबूर

कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र की एक रेप पीड़िता ने जान देने की कोशिश की है। वह बेहद गंभीर हालत में दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक के किनारे घायल हालत में मिली है। परिवार ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जहां डाक्टर उसका इलाज शुरू कर चुके है। किशोर से रेप करने वाला स्कूल प्रिंसिपल अब तक फरार बताया जा रहा है।

अरविंद तिवारी
  • Jun 8 2024 10:47AM
कोखराज इलाके में संचालित एक शिक्षा पद्धति पर आधारित रामधनी विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्रा से रेप की वारदात 3 दिन पहले सामने आई थी। वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई। स्थानीय थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कट कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस अभी आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर टीम गठित करने की कवायद कर रही है। 

इसी बीच पीड़ित किशोरी ने घटना का वीडियो वायरल होने से आत्म ग्लानि से व्यथित होकर खुद की जान देने की कोशिश शनिवार की सुबह कर बैठी। वह बेहद गंभीर घायल हालत में परसरा रेलवे ट्रैक के किनारे मिली। परिवार ने उसे इलाज के।लिए मेडिकल कालेज मंझनपुर में भर्ती कराया। 

डॉक्टर ने पिता का इलाज अस्पताल में शुरू कर दिया है। पीड़ित के सिर्फ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे लगी है। उसे इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर के मुताबिक पीड़ित किशोरी की हालत अभी कुछ घंटे तक नाजुक है उसे डॉक्टरी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। स्थानीय थाना पुलिस को इस संबंध में कानूनी कार्यवाही के लिए सूचना प्रेषित की गई है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार