सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM MOdi: PM मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 11,200 करोड़ की बड़ी सौगात, पुणे मेट्रो का भी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे में शिवाजीनगर जिला न्यायालय और स्वारगेट के बीच मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। वह स्वारगेट-कात्रज मेट्रो खंड की आधारशिला भी रखेंगे।

Rashmi Singh
  • Sep 29 2024 10:35AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र के लिए 11,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। दरअसल,  प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि, पीएम मोदी जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही पुणे मेट्रो रेल परियोजना (चरण-1) पूरी हो जाएगी। 

जिला न्यायालय से स्वारगेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पुणे मेट्रो चरण-1 के स्वारगेट से कटराज विस्तार की आधारशिला रखेंगे। इस पर करीब 2,955 करोड़ रुपये की लागत आएगी. लगभग 5.46 किमी का यह दक्षिणी खंड मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज नामक तीन स्टेशनों के साथ पूरी तरह से भूमिगत है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ क्षेत्र को कवर करने वाली एक परिवर्तनकारी परियोजना, बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर से 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है

 दिल्ली-मुंबई इंडिस्ट्रियल कॉरिडोर

 पीएम के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई  इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत विकसित इस परियोजना में मराठवाड़ा क्षेत्र में एक जीवंत आर्थिक केंद्र के रूप में अपार संभावनाएं हैं। केंद्र सरकार ने इस परियोजना को तीन चरणों में विकसित करने की मंजूरी दी है, जिसकी कुल परियोजना लागत 6,400 करोड़ रुपये से अधिक है।

 इस दौरान पीएम मोदी सोलापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जिससे कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा और सोलापुर पर्यटकों, व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आने वाले यात्रियों और निवेशकों के लिए और अधिक सुलभ हो जाएगा। पीएमओ के अनुसार, सोलापुर में मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग 4.1 लाख यात्रियों की सेवा के लिए पुनर्निर्मित किया गया है। प्रधानमंत्री भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला भी रखेंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार