अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अध्यक्ष पद के लिए शिखा स्वराज, उपाध्यक्ष पद के लिए निट्टू गौतम, सचिव पद के लिए कुणाल राय एवं संयुक्त सचिव पद के लिए वैभव मीणा को अभाविप ने अपना प्रत्याशी नामित किया है। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और विभिन्न संयुक्त केंद्रों के 42 काउंसलर पदों के लिए भी अभाविप ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, जिसमें महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है। अभाविप इस चुनाव में जेएनयू परिसर में आधारभूत ढांचे के सुधार, महिला सुरक्षा, सस्ती व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, और एक सक्रिय व उत्तरदायी छात्रसंघ के गठन जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर जेएनयू के विद्यार्थियों के बीच पहुंचेगी।
सेंट्रल पैनल के उम्मीदवार
अध्यक्ष: शिखा स्वराज
शिखा स्वराज मूलत नवादा, बिहार की निवासी हैं। इन्होंने पटना साइंस कॉलेज से जीव विज्ञान (Biology) में स्नातक शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद इन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ (School of International Studies) से 'पॉलिटिक्स विथ स्पेशलाइजेशन इन इंटरनेशनल स्टडीज़' में स्नातकोत्तर (Post Graduation) पूर्ण किया।
वर्तमान में शिखा जेएनयू के अमेरिकन स्टडीज़ कार्यक्रम में शोधार्थी हैं। शिखा के पारिवारिक पृष्ठभूमि में उनके पिताजी कृषि कार्य से जुड़े हैं। शैक्षणिक और शोध गतिविधियों के साथ-साथ शिखा ने भारत स्थित इज़रायल दूतावास में ‘पॉलिटिकल अफेयर्स एसोसिएट’ के रूप में भी कार्य किया है। उनकी शोध क्षमता और उपलब्धियों के लिए उन्हें ICSSR (Indian Council of Social Science Research) की प्रतिष्ठित फेलोशिप प्राप्त हुई है।
उपाध्यक्ष: निट्टू गौतम
निट्टू गौतम मूलत तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के निवासी हैं। इन्होंने लिंगयास विद्यापीठ, फरीदाबाद (हरियाणा) से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (B.Tech. in Computer Science and Engineering) में स्नातक शिक्षा प्राप्त की है। इसके उपरांत, निट्टू ने जेएनयू के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज़ से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर (M.Tech.) की उपाधि प्राप्त की है। वर्तमान में निट्टू जेएनयू के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज़ (School of Computer and System Sciences) से कंप्यूटर विज्ञान विषय में पीएच.डी. कर रहे हैं।
शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ निट्टू छात्र प्रतिनिधित्व में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे 2023-24 के जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज़ के काउंसलर (Councillor) के रूप में निर्वाचित हुए हैं।
सचिव: कुणाल राय
कुणाल राय मूलत छपरा, बिहार के निवासी हैं। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से राजनीति शास्त्र में स्नातक किया है। इसके उपरांत इन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। वर्तमान में कुणाल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ (School of International Studies) में शोधार्थी हैं। यह एक किसान परिवार से आते है।
कुणाल ने एन.एस.एस. (NSS) के अंतर्गत सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी शोध क्षमता और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए उन्हें भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) की प्रतिष्ठित फेलोशिप प्राप्त हुई है।
संयुक्त सचिव: वैभव मीणा
वैभव मीणा मूलत करौली, राजस्थान के निवासी हैं और एक जनजातीय किसान परिवार से आते हैं। इन्होंने अपनी स्नातक शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से प्राप्त की है तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। वर्तमान में वैभव, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भाषा, साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के भारतीय भाषा केंद्र में हिन्दी साहित्य विषय के शोधार्थी हैं। वैभव को हिन्दी साहित्य विषय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (J.R.F.) प्राप्त है।
शैक्षणिक योगदान के अतिरिक्त, वैभव ने एन.एस.एस. (NSS) का द्विवर्षीय कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक पूर्ण किया है।वर्तमान में वैभव जेएनयू के कावेरी छात्रावास के अध्यक्ष हैं।
अभाविप का स्पष्ट मानना है कि वर्तमान लेफ्ट नीत जेएनयूएसयू की विफलताओं ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, संरचनात्मक सुविधाओं और लोकतांत्रिक संवाद पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं। विगत वर्ष के कार्यकाल के दौरान छात्रहितों की अनदेखी, परिसर में बढ़ती अव्यवस्था और शैक्षणिक वातावरण के क्षरण को देखते हुए अभाविप ने छात्रों के सामने एक वैकल्पिक नेतृत्व प्रस्तुत किया है, जो न केवल समस्याओं की सही पहचान करेगा बल्कि उसका व्यावहारिक समाधान भी सुनिश्चित करेगा।
अभाविप के जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के केंद्रीय चुनाव संयोजक अर्जुन आनंद ने कहा, "अभाविप जेएनयू के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उचित व मजबूत प्रतिनिधित्व प्रदान करने तथा सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चुनाव में उतर रही है। हमने वर्ष के 365 दिन जेएनयू के छात्रों के बीच रहकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया है और अब उन्हीं कार्यों व संकल्पों के साथ छात्रों के बीच जाकर अपने विजन को प्रस्तुत करेंगे।"