सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi Coaching Incident: राजेंद्र नगर के RAU'S IAS कोचिंग में बड़ा हादसा, बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की हुई मौत

दिल्ली के RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार रात बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। जिस एक छात्र की मौत हुई, वो केरल का रहने वाला था और जेएनयू से पीएचडी कर रहा था।

Rashmi Singh
  • Jul 28 2024 11:17AM

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट भारी बारिश के बाद पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। एक ओर दिल्ली सरकार ने इस घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है तो वहीं कोचिंग में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। इसी बीच चश्मदीद ने इस हादसे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा 

बता दें कि, दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव आईएस स्टडी सेंटर को लेकर एक शख्स ने बड़ा खुलासा किया है। इस हादसे को लेकर एक शख्स ने बताया, ' राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बायोमैट्रिक लगा हुआ है। बिना अंगूठा लाए, आप बाहर नहीं आ सकते हैं। इसी वजह से मुझे लगता है कि पानी की वजह से बायोमैट्रिक मशीन खराब हो गई थी और कोई भी बाहर नहीं निकल सका।  चश्मदीद ने आगे कहा, 'इस हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। यहां के मौजूदा विधायक और सांसद एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं।'

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, "हमने आपराधिक मामला दर्ज किया है. हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं। फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमें उचित जांच करनी चाहिए। हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार