सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ: आशियाना के वनस्थली में बनेगा थीमेटिक फैंटसी पार्क, चैराहों पर लगाये जाएंगे स्कल्पचर्स

आशियाना का वनस्थली पार्क जल्द ही थीमेटिक फैंटसी पार्क के रूप में विकसित होगा। जहां इंटरैक्टिव पेड़, चलते-फिरते ड्रैगन के साथ-साथ ऐरावत, वेयर वूल्फ और फीनिक्स आदि के लाइव माॅडल हर वर्ग के लोगों को रोमांचित करेंगे।

Rajat Mishra
  • Apr 19 2025 11:50PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
आशियाना का वनस्थली पार्क जल्द ही थीमेटिक फैंटसी पार्क के रूप में विकसित होगा। जहां इंटरैक्टिव पेड़, चलते-फिरते ड्रैगन के साथ-साथ ऐरावत, वेयर वूल्फ और फीनिक्स आदि के लाइव माॅडल हर वर्ग के लोगों को रोमांचित करेंगे। मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज आयुक्त कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में इस थीमेटिक पार्क का प्रेजेन्टेशन दिया गया। 
 
इस अवसर पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आशियाना के सेक्टर-के में लगभग 11 एकड़ क्षेत्रफल में वनस्थली पार्क बना है, जिसके आसपास बड़ी आबादी रहती है। यूपी दर्शन, हार्मोनी पार्क व जुरासिक पार्क की तरह वनस्थली पार्क को भी थीमेटिक फैंटसी पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत पार्क में आर्ट, लैंडस्केप, लाइट्स व स्कल्पचर्स आदि के विभिन्न कार्य कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्क में इंटरैक्टिव ट्री स्थापित किया जाएगा, जो आगंतुकों से बात करेगा। इसके अलावा ड्रैगन, मरमेड, फेयरी, वेयर वूल्फ, जिनी, ऐरावत, ग्रिफिन व फीनिक्स आदि के लाइव माॅडल व स्कल्पचर्स लगाए जाएंगे। यहां लोगोें को खूबसूरत नजारों के अलावा एडवेंचर का भी आनंद मिलेगा। जिसके लिए पार्क में क्लाइबिंग टाॅवर/वाॅल के साथ विभिन्न तरह की एडवेंचर राइड्स भी होंगी। 
 
थीमेटिक वाॅल पेन्टिंग बनीं आकर्षण का केन्द्र-
 
मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण द्वारा शहर में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के अन्य कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि थीमेटिक पेन्टिंग, स्कल्पचर्स, हाॅर्टीकल्चर, लाइटिंग आदि के कार्यों के लिए आरएफपी आमंत्रित करके कुछ नये विशेषज्ञों को इम्पैनल किया जाए, जिससे कि सौंदर्यीकरण के कार्य और प्रभावी व तय योजना के अनुरूप क्रियान्वित किये जा सकें। वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क, पिकप भवन, मिठाई वाला चौराहा व रिवर फ्रंट के पास थीमेटिक वाॅल पेन्टिंग का कार्य कराया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि एयरपोर्ट समेत कुछ अन्य प्रमुख स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां भी थीमेटिक वाॅल पेन्टिंग का कार्य कराया जाए, जोकि लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनें। 
 
खूबसूरत स्कल्पचर्स से संवरेंगे चौराहे-
 
मण्डलायुक्त ने शहर के प्रमुख चौराहों पर प्लेस मेकिंग का कार्य कराने के भी निर्देश दिये। उन्होेंने कहा कि पाॅलीटेक्निक चौराहा, ग्वारी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, कुड़ियाघाट, डालीगंज तिराहा, आई0आई0एम0 रोड स्थित ग्रीन काॅरिडोर तिराहा आदि जगहों पर अलग-अलग थीम के आकर्षक स्कल्पचर्स लगवाए जाएं। वहीं, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव पर मण्डलायुक्त ने शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक के0के0 गौतम समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार