नई दिल्ली में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले का जन्मदिन पूरे देश में संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर देश के विविध स्थानों पर समाज के शोषित,गरीब एवं वंचित वर्ग के लिए कम्बल तथा भोजन वितरण सहित अन्य सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए गए
जन्मदिन के शुभ अवसर पर रामदास आठवले जी को राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति मा. जगदीप धनखड़, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह सहित मंत्रिमंडल के विभिन्न सहयोगी सदस्यों ने भी बधाई संदेश एवं दूरभाष के जरिए देकर मा. रामदास आठवले को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले जी के जन्मदिन के अवसर पर मुंबई के विविध स्थानों पर अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं देश के सभी राज्यों की राजधानी मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर स्थानीय रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारियों ने कम्बल वितरण शिविर भी आयोजित किए। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर आरपीआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल जाकर मरीज़ों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।
वहीं, नई दिल्ली स्थित आरपीआई कार्यालय में जन्मदिवस कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता श्रद्धेय बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इसके उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं का वितरण कर अपने चहेते व पार्टी सुप्रीमो का जन्मदिन हर्ष व उल्लास के साथ मनाया।