शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने तहव्वुर राणा को लेकर एक बड़ा दावा किया. शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत सरकार आगामी बिहार विधानसभा के दौरान फांसी पर लटका देगी.
उन्होंने कहा कि राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी, बल्कि वह उसे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान फांसी पर लटकाएगी. वहीं उनके दावे पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के नेता पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि, मुबंई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण के कारण कांग्रेस और संजय राउत को दर्द क्यों हो रहा है? इसको लेकर दिए जा रहे बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से प्रत्यर्पण करवाया है. मुंबई आंतकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गेटवे ऑफ इंडिया के सामने फांसी दी जाए.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर कहा कि, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की तरह इसके खिलाफ भी दुष्प्रचार किया जा रहा है, लेकिन कोई भी इसके बहकावे में नहीं आने वाला है.” उन्होंने कहा कि BJP भी जन जागरण अभियान चलाएगी.